दिल्ली चुनाव 2020 : 11 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों पर मोबाइल पर मिलेगी ये खास सुविधा
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में 11 विधानसभा क्षेत्रों के डिजिटल मतदाता पर्ची की सुविधा मिलेगी। इन्हीं 11 विधानसभा के मतदाता ही मतदाता केंद्र पर मोबाइल ले जा सकेंगे। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. रणबीर सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विधानसभा क्षेत्रों की भी घोषणा कर दी जाएगी।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीईओ दिल्ली ने कहा कि डिजिटल मतदाता पर्ची का प्रयोग भी ट्रायल में है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 11 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को यह सुविधा मिलेगी।
वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा : सीईओ दिल्ली ने कहा डिजिटल मतदाता पर्ची का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन मोबाइल पर अपलोड करना होगा। इस एप्लीकेशन से इपिक नंबर लिंक करने पर डिजिटल मतदाता पर्ची जनरेट हो जाएगी। इसका प्रयोग मतदान के समय किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता केंद्रों पर हेल्प डेस्क लगेंगे, इसके साथ ही लॉकर रूम होंगे। जहां इस डिजिटल पर्ची को दिखाया जा सकेगा, जबकि मोबाइल जमा कराए जा सकेंगे।
70 केंद्र पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के 70 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा से लेकर मतदान कराने तक का पूरा काम महिला कर्मचारी संभालेंगी। चुनाव आयोग बीते साल कर्नाटक से शुरू किए गए इस प्रयोग को अब दिल्ली विधानसभा में बड़े स्तर पर करना चाहता है। चुनाव अधिकारियों का मानना है कि इसके जरिए महिला मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा सकेगा। आयोग इन 70 बूथ को पिंक बूथ का नाम देने की तैयारी में है।